उन उंचाइयों की गिरावट
पांच - छह साल की थी तो अक्सर ऊंची मंजिल से जमीन पर आकर धड़ाम गिरती थी सपने में और जब झटके से आंख खुलती तो खुद को जिंदा पाकर हैरानी व खुशी होती ! तब खत्म हो जाना या नहीं रहना क्या है शायद ही पता था पर जिंदा होना क्या है यह अवश्य अच्छे से पता चल चुका होगा ! स्कूली जीवन में गणित में फेल हो जाने का सपना अक्सर आ जाता था और उस दिन सुबह आंख खोलकर उठते हुए जिल्लत का काहिली का तीखा अहसास होता ! लगता जिसे हिसाब नहीं आता उसके लिए दुनिया का कौन सा दरवाजा खुल पाएगा ? बाद में समझ आने लगा कि ये दोनों ही तो सपने एक ही सा डर बयान करते हैं ! कैल्कुयुलेश्न और जीवन का गहरा नाता अगर आप नहीं समझना चाहते तो जमाने की ठोकरे आपको मजबूर कर देती हैं कि आप भी इस गहरे नाते के नाते के महत्त्व को मानें वरना जीवन भर ऊंचाई से गिरने और गणित में फेल हो जाने के सपने देखते रहें !
कभी कभी जीवन के अनुभव यह अहसास कराने के कोशिश करते हैं कि व्यक्ति के कर्म व पुरुषार्थ जीवन के उधर्वमुखी विकास के नियामक तत्त्व नहीं हैं वरन वास्तविक नियंत्रण तो उस प्रयोजनवादी और उपयोगितावादी प्रवृत्ति का है जिसको अर्जित करने की प्रेरणा के उदाहरण चारों ओर बिखरे हुए हैं ! इस अवसरवादी समीकरणजीवी युग में लाभ-हानि, कर्म-अकर्म , व्यष्टि -समिष्टि का व्याकरण मानो हमारे समाजीकरण के हर अनुभव से मिल रहा है ! मनुष्य के भीतर के संघर्ष को जयशंकर प्रसाद ने इड़ा व श्रद्धा के बीच का आदिम संघर्ष कहा है ! बुद्धि और भावना के इस आदिम विरोध को साधने की पीड़ा न उठाकर मनुष्य बुद्धि के माहात्म्य के आगे एकनिष्ठ समर्पण करने को तत्पर है ! बिना भावना के निरंकुश बुद्धि प्रतियोगिता व प्रतिस्पर्धा के लिए उकसाती है ! इस दौड़ में आगे निकलने के लिए खड़ी भीड में भी केवल वही सफलता की तथाकथित उंचाइयां पाएगा जो सबसे अधिक निर्मम ,प्रयोजनवादी , लक्ष्यकेन्द्रियत यानि कुल मिलाकर सभी समीकरणों का सबसे सटीक हिसाब लगाने योग्य होगा ! दरअसल व्यक्ति की यह विडम्बनापूर्ण स्थिति सफलता व प्रगति की फर्जी व लकीरबद्ध परिभाषाएं अपनाने के कारण उत्पन्न हुई है ! इस प्रगति व उंचाई के लिए व्यक्ति इसी उपरोक्त दृष्टिकोण के कारण नीच साधनों और शैलियों को अपनाने से भी कोई गुरेज नहीं करता ! साधन व साध्य की उत्कृष्टता व पवित्रता का कोई परस्पर सहसंबंध आज हम स्वीकार नहीं करना चाहते क्योंकि हमारे लिए मात्र परिणाम ही मायने रखता है ! उस परिणाम तक पहुंचने के लिए कितनी निकृष्टता , कितने समझौते या कैसे भी समीकरणों को अपनाने पड़ॆं - जीवन की जंग में विजयश्री का महत्त्व है ! इस प्रतिस्पर्धात्मक परिवेश में जीवन केवल गणित बन जाता है आस्थाविहीन और श्रद्धाविहीन ! गणित के सूत्र रटना और अमल में लाना ! जीवन के गणित में इतनी महारत हासिल हो जाना कि कोई संवेदना या मूल्य उस कैल्क्युलेश्न के मार्ग को बाधित न कर पाए ! मस्तिष्क , बुद्धि और इड़ा मिलकर मानवता के विकास के पैमाने भी तय करें व मार्ग भी ! भावना , संवेदना मनुष्य की समस्त कोमल वृत्तियां भीतर के अज्ञातवास में ही रहें !
No comments:
Post a Comment